उत्तराखंडखेलदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटन

युवा कल्याण विभाग ने किया डोईवाला में खेल महोत्सव का आयोजन: ये खिलाड़ी रहे अव्वल

पीआईसी डोईवाला में युवा कल्याण विभाग ने किया खेल महोत्सव का आयोजन

डोईवाला। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से खेल महाकुंभ का आयोजन नगर के पब्लिक इंटर कालेज में शुक्रवार से शुरू हुआ।

दो दिवसीय आयोजन मे अंडर 14 वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाया। न्यू दून स्कूल बलोसम सहस्त्रधारा की वर्तिका भंडारी ने सौ मीटर दौड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर पब्लिक इंटर कालेज की छात्रा सना रहमानी रही। खेल महाकुंभ का शुभारंभ मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। अंतिम परिणाम के आधार पर चार सौ मीटर दौड मे दीपक कुमार, आशीष, मनीष गोला फेंक बालिका वर्ग में महिमा, स्वाति बालक वर्ग मे आशीफ, आर्यन, लव कुमार चक्का फेंक मे स्वाति, पलक,

शिवानी क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतियोगियों में पीआईसी के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। इससे पूर्व खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक ने कहा कि आज बच्चो को खेलो के प्रति भी अपनी रूचि को जगाना चाहिए, आज खेलो मे भी केरियर की तमाम संभावनां हैं।

प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र छात्राओं को आगे बढने का अवसर मिलता है। आज पढाई के साथ साथ खेलो मे भी रुचि रखनी चाहिए। ब्लाक कोडिनेटर शीशराम बलोदी ने आयोजन की सार्थकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर राजीव गाँधी पंचायत प्रकोष्ठ के मोहित उनियाल,किसान नेता उमेद बोरा,वरिष्ठ शिक्षक नरेश वर्मा व्यायाम शिक्षक आलोक जोशी, अशोक कुमार, सुमित सैनी के अलावा डी एस कंडारी, जे पी चमोली, अश्विनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, विवेक बधानी, सुदेश सहगल, मोनिका, राधा गुप्ता, तेजवीर सिंह के अलावा तमाम छात्र छात्राऐ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  ज्वालापुर और झबरेड़ा में भाजपाइयों ने निकाला रोड शो

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!