
डोईवाला। राम मंदिर की नींव पड़ने पर आम आदमी से लेकर भाजपाईयों और कांग्रेसियों ने भी खुशियां मनाई।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में नाथनपुर ब्लॉक में वृक्षारोपण किया गया। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर बिष्ट के संयोजन में श्री राम मंदिर बनने के उपलक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नकरौंदा भद्रकाली मंदिर पर वृक्षारोपण कर फलदार पेड़ लगाए गए। मंदिर में दर्शन कर देश को मजबूत, संगठित और महामारी स देश को बचाने की प्रार्थना भी की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रभु श्री राम शांति, एकता, भाईचारे और शक्ति के प्रतीक हैं। जिनसे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर नीरज त्यागी, वरिष्ठ नेता बुध देव सेमवाल, कांग्रेस कमेटी महामंत्री आशीष खत्री, उपाध्यक्ष धनवीर राणा, विजेंद्र रावत, अरुण पाल आदि उपस्थित रहे।
reputable online pharmacy
buy lisinopril 5mg
paxil drug
albuterol online no prescription
ivermectin for humans
strattera over the counter
augmentin 500mg