देहरादून। हिमस्खलन हादसे में डोकरानी बेस कैम्प से 05 शवों को मातली हेलीपैड पहुँचाया गया है।
जनपद उत्तरकाशी में हुई हिमस्खलन दुर्घटना में SDRF व अन्य बचाव इकाइयों द्वारा वर्तमान समय तक कुल 27 शवों को कैरावास से निकाल लिया गया है। शवों को नीचे लाने व परिजनों के सुपर्द करने की प्रक्रिया लगातार गतिमान है,
जिस क्रम में आज दिनाँक 10 अक्टूबर को उत्तरकाशी, डोकरानी बेस कैम्प से 05 अन्य शवों को मातली हेलीपैड पहुँचा दिया गया है जहाँ परिजनों द्वारा शवों की पहचान कर ली गयी है।
जिला चिकित्सालय में आवश्यक कार्यवाही के उपरांत शवो को परिजनों के सुपर्द किया जाएगा।
मातली हेलीपैड पहुँचाये गए शवों का विवरण:-
*1-* संदीप सरकार पुत्र श्री शिवदास सरकार, निवासी- पोलेनिंगढ़ चांदपुर, 24 परगना, कोलकाता।
*2-* सन्तोष कुकरेती पुत्र श्री अशोक कुकरेती, निवासी- चमरण्य, PO लालढांग, हरिद्वार।।
*3-* रजत सिंघल पुत्र श्री अशोक सिंघल, निवासी- गुड़गांव, हरियाणा।
*4-* SGTअमित कुमार सिंह पुत्र श्री रामकुमार सिंह, निवासी, उत्तर-प्रदेश।
*5-* वंशीदार पुत्र के0 श्रीनिवास रेड्डी, निवासी- नगर कॉलोनी तुक्कुगुड़ा, हैदराबाद।
Back to top button
error: Content is protected !!