उत्तराखंड

नकली पनीर की कालाबाजारी में लिप्त 3 मुख्य अभियुक्त दून पुलिस की गिरफ्त में, फैक्ट्री में तैयार नकली पनीर को सेलाकुई तथा विकासनगर क्षेत्र से भी किया जा रहा था सप्लाई

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गोपनीय सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चार धाम यात्रा मार्गों पर सप्लाई किये जाने हेतु सहारनपुर से देहरादून लाया जा रहे 07 क्विंटल से अधिक नकली पनीर के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे पूछताछ के आधार पर नकली पनीर के धंधे में लिप्त 03 मुख्य अभियुक्तों मनोज, नरेन्द्र चौधरी तथा शाहरूख के नाम प्रकाश में आये थे तथा उक्त अभियुक्तों के हरबर्टपुर तथा कुजां ग्रान्ट क्षेत्र में रह कर नकली पनीर की सप्लाई करने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गई थी। पुलिस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों मनोज तथा शाहरूख को विकासनगर क्षेत्र से तथा अभियुक्त नरेंद्र को सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त नरेन्द्र की सेलाकुई क्षेत्र में डेयरी है जहां से वह सहसपुर, सेलाकुई तथा आस-पास के क्षेत्रांे में नकली पनीर की सप्लाई का कार्य करता है तथा अभियुक्त मनोज का हरबर्टपुर में घर तथा मोबाइल की दुकान है, दुकान की आड में अभियुक्त अपने घर से ही विकासनगर तथा चकराता आदी क्षेत्रों में नकली पनीर की सप्लाई का कार्य करता है। तीनो अभियुक्तांे द्वारा पार्टनरशिप में नकली पनीर की कालाबाजारी का कार्य किया जाता है। अभियुक्त नरेन्द्र चौधरी द्वारा पूर्व में सेलाकुई स्थित अपनी भूमि को विक्रय कर सहारनपुर के कासमपुर में जंगलो के बीच प्लाट पर नकली पनीर फैक्ट्री बनाई गयी थी। जिसमें अभियुक्त द्वारा कैमिकल का इस्तेमाल कर नकली पनीर तैयार किया जाता है, अभियुक्त मनोज पनीर की सप्लाई तथा अभियुक्त शाहरूख नकली पनीर के लिये दूध आदी की व्यवस्था करने का कार्य करता है।

ये भी पढ़ें:  मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने देहरादून की यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

वर्तमान में उत्तराखण्ड में शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा में पनीर की खपत अधिक होने के दृष्टिगत अभियुक्तों द्वारा सहारनपुर से भारी मात्रा में नकली पनीर देहरादून भेजा गया था, जिसे अभियुक्त चार धाम यात्रा मार्गों पर पडने वाले रेस्टोरेंटो व मुख्य पडावों में सप्लाई कर भारी मुनाफा कमाने की फिराक में थे। अभियुक्त मनोज से पूछताछ में उसके द्वारा कुछ दिन पूर्व ही लगभग 20 किलो नकली पनीर को चकराता में एक दुकानदार को बेचे जाने की बात बताई गई थी, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त नकली पनीर को चकराता क्षेत्र से बरामद करते हुए उसे नष्ट करने की कार्यवाही की गई।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- मनोज कुमार पुत्र मेहरपाल निवासी हरर्बटपुर वार्ड नं0- 05, थाना विकासनगर, देहरादून
2- शाहरूख पुत्र मुनफैत निवासी कुंजा ग्रान्ट, थाना विकासनगर, देहरादून
3- नरेन्द्र सिंह पुत्र नकली सिंह निवासी ग्राम छोटुवाला, ग्रा0पंचा0 बादामावाला, विकासनगर, देहरादून

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!