देहरादून। भानियावाला की एक युवती द्वारा पुलिस में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
शिकायकर्ता मीना (काल्पनिक नाम) निवासी भानियावाला डोईवाला द्वारा
आस्ट्रा मालडीनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा है कि
आस्ट्रा मालडीनी द्वारा जीवन साथी डॉट कॉम पर फर्जी आईडी बनाकर उनसे 79 हजार रु0 की धोखाधडी की है।
जिसमे पुलिस ने मु0अ0सं0 337/2022 धारा 420 पंजीकृत किया गया है।
Back to top button
error: Content is protected !!