उत्तराखंड

उत्तराखंड में मिले आज कोरोना के 94 नए मरीज, एक संक्रमित की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़नी शुरू हो गई है। शनिवार 15 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 94 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही दून अस्पताल में भर्ती एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं, 79 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 292 है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड में जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो आज सबसे ज्यादा 48 मरीज राजधानी देहरादून में मिले हैं। इसके साथ नैनीताल में 29 मरीज, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में तीन-तीन, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में दो-दो नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी और उधमसिंह नगर में कोरोना के एक-एक नए मरीज मिले हैं। वहीं तीन जिलों चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में आज कोरोना का कोई नया संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री की “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिए जारी है दून पुलिस का जागरूकता अभियान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!