
देहरादून। लगभग साढ़े चार सौ करोड़ की लागत से तैयार एयरपोर्ट का नया भव्य टर्मिनल बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगगोत्री और यमनोत्री की सुंदर कलाकीर्तियो को संजोए हुए है।
इस नए टर्मिनल के तीन बड़े खम्बों में जहाँ राज्य पुष्प ब्रह्मकमल की दर्शन होते हैं। वहीं टर्मिनल के बाहर मौजूद खम्बों में मंत्र लिखे हुए हैं।
पुराने टर्मिनल से 10 गुना बड़े इस टर्मिनल में सभी आधुनिक सुख सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। आगामी 8 अक्टूबर को पीएम मोदी इस नए टर्मिनल का लोकार्पण कर सकते हैं। जिसके लिए एयरपोर्ट पर तैयारियां जोरों पर हैं।