
डोईवाला। रसल वाइपर के काटने से बड़ोवाला के युवक की अस्पताल में मौत हो गई है।
रविवार की शाम लगभग पांच बजे बड़ोवाला निवासी कपिल राणा (42) पुत्र स्व0 सुखदेव सिंह राणा अपनी घर के पास साफ-सफाई कर रहे थे। तभी अचानक उनके बायी हाथ की उंगली में रसल वाइपर सांप ने काट लिया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और ग्रामीणों के सहयोग से युवक को कपिल को जौलीग्रांट ले जाया गया था।
जौलीग्रांट के आईसीयू में सोमवार रात करीब दो बजे कपिल की मौत हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप शाही ने कहा कि कपिल की अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रसल वाइपर के काटने से युवक की मौत हुई है। जबकि वन विभाग का कहना है कि इस क्षेत्र में रसल वाइपर प्रजाति के सांप नहीं पाए जाते हैं। संभव है कि युवक को किसी दूसरी प्रजाति के जहरीले सांप ने काटा है। उधर लच्छीवाला वन रेंज के रेंजर घनानंद उनियाल ने कहा कि सर्पदंश से मौत पर तीन लाख रूपए दिए जाने का प्रावधान है।