
डोईवाला। भानियावाला स्थित शराब के ठेके में बीती रात शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया।
शराब ठेके के अंदर से चोरों द्वारा शराब की बोतलें और पैसों के सिक्के चोरी कर लिए गए। घटना का पता सुबह तब चला जब आसपास के होटल वालों ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा।
जिसके बाद मामले की सूचना ठेका संचालकों को दी गई। ठेका संचालकों ने बताया कि ठेके से अंग्रेजी शराब की कुछ बोतलें और पैसों के सिक्के चोरी कर लिए गए है।
जौलीग्रांट पुलिस चौकी इंचार्ज मुकेश डिमरी ने कहा कि अंग्रेजी शराब का ठेका टीन शेड से बनाया गया है। जिस कारण चोरों ने आसानी से उसे तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। वही ठेका संचालक विनय रावत ने कहा कि चोरी करने के बाद चोर डीवीआर भी साथ ले गए हैं।