उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

डेंगू को देखते हुए डोईवाला में इन तीन स्थानों पर आर्यन हॉस्पिटल लगा रहा निशुल्क कैम्प

डेंगू को देखते हुए डोईवाला में इन तीन स्थानों पर आर्यन हॉस्पिटल लगा रहा निशुल्क कैम्प

देहरादून। आर्यन अस्पताल डोईवाला के द्वारा नि:शुल्क महा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

आर्यन हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर नागर ने डेंगू जैसी महामारी कों देखते हुए इस बार कैम्प के तीन केन्द्र बनाएं है।

प्रथम केन्द्र भोगपुर रोड पोस्ट ऑफिस के पास रानिपोखरी,  द्वितीय स्थान चकजोगीवाला रोड छिदृरवाला, तृतीय स्थान स्वंयम आर्यन अस्पताल डोईवाला होगा।

(दिनांक ‌31अक्टूबर 2021 दिन रविवार)(समय प्रातः 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक)
डॉक्टर का पर्चा नि:शुल्क

दवाईयों पर 20% की छूट, खून व अन्य जांचों पर 50% की छूट”

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का किया शुभारंभ, कहा- मेले को वर्ष भर चलाने के लिए संकल्पित है राज्य सरकार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
01:33