डोईवाला। जिला कांग्रेस कमेटी परवादून के डोईवाला स्थित कार्यालय में जिला अध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गन्ना किसानों के भुगतान एवं गन्ना मूल्य पर प्रति क्विंटल ₹10 बोनस देने की सरकार से मांग करते हुए मौन व्रत रख प्रदर्शन किया।
गन्ना भुगतान की मांग के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को पीपीपी मोड से मुक्त कराने एवं सुस्वा नदी पर बुल्लावाला-झबरावाला क्षेत्र में कांग्रेस सरकार में स्वीकृत पुलों के निर्माण की मांग रखते हुए सरकार को चेताया।
प्रदर्शनकारियों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक, गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल, सभासद भारत भूषण कौशल, गौरव मल्होत्रा, कांग्रेस पदाधिकारी जसवंत सिंह, रणजीत सिंह, मोहम्मद अकरम, गोपाल शर्मा,
राजवीर खत्री, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंदर सिंह, नईम अहमद, उस्मान अली, सोनिका कुरियाल, सोनी कुरैशी, अनवर हुसैन, प्रदीप कुमार आदि शामिल हुए।