देहरादून। दिल्ली में खराब मौसम के कारण दिल्ली से देहरादून आने वाली फ्लाइट सुबह साढे नौ बजे तक देहरादून एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई।
जिस कारण दिल्ली से कोई भी हवाई यात्री देहरादून एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाया। और देहरादून से दिल्ली जाने वाले हवाई यात्रियों को भी देहरादून एयरपोर्ट पर ही दिल्ली के लिए वापसी का इंतजार करना पड़ा। आज सुबह से ही दिल्ली और देहरादून में मौसम खराब हो गया था।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में बारिश के साथ ही काफी तेज हवाएं चल रही हैं। जिस कारण दिल्ली से देहरादून की कोई भी फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर पाई। जबकि देहरादून एयरपोर्ट पर मुंबई और बंगलुरू से डायरेक्ट आने वाली फ्लाइट लैंड कर चुकी हैं।
दिल्ली से देहरादून के लिए सुबह सात बजे से ही फ्लाइटें शुरू हो जाती हैं। जो दिल्ली में खराब मौसम के कारण देहरादून को उड़ान नहीं भर सकी हैं।