देहरादून। रानीपोखरी क्षेत्र में एक लव जिहाद का मामला संज्ञान में आने पर इस मामले में हिन्दू संगठनों ने कार्यवाई की मांग की है।
हिन्दू संगठनों का कहना है कि दो दिन पूर्व उप-जिलाधिकारी सदर देहरादून के नोटिस बोर्ड पर जब रानीपोखरी निवासी एक लडकी व एक युवक अल्पसंख्यक समुदाय की विवाह करने की सूचना लगी देखी
तो सोशल मीडिया के माध्यम से यह सूचना स्थानीय लोगो के बीच पहुंची।
और यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। जिसके बाद क्षेत्र के सामाजिक व्यक्ति व तमाम हिन्दू संगठनो ने विरोध जताया।
हिन्दू संगठनों द्वारा जिलाधिकारी देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को इस प्रकरण की जानकारी देकर तुरन्त कार्यवाही करने की मांग की गई है।
हिन्दू संगठनों ने कहा कि प्रशासन ने कार्यवाही करने का आदेश दिये हैं।
सुबोध जायसवाल ने कहा कि हिन्दू धर्म की संस्कृती व परम्पराओं के साथ ऐसे कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
सुबोध नौटियाल ने कहा कि क्षेत्र में अगर ऐसी घटनाओ पर अंकुश नहीं लगाया तो हनुमान चालिसा टोली आन्दोलन का रास्ता चुनेगी।
ज्ञापन देने वालो में सुबोध जायसवाल पूर्व जिलामंत्री भाजपा,राजेन्द्र उनियाल मण्डल महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा, मोहन थापा मण्डल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, नरेश मनवाल मण्डल मंत्री भाजपा,
अनिल कुमार, अजय कुमार, योगेन्द्र सिंह, श्याम सिंह, प्रवीण शर्मा प्रचारक संघ के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।