देहरादून। नेहरू कालोनी पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उससे दो लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहित डिसूजा पुत्र राजू निवासी गढ़वाली कॉलोनी, ऑर्डिनेंस टी फैक्ट्री के पास थाना रायपुर, देहरादून मूल निवासी ग्राम हलदोई नयाबलीवाला रोड, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 19 वर्ष है।
बरामदगी का विवरण:-
1- मु0अ0सं0 249/22 धारा 380, 457, 411 भादवि से संबंधित 1,96,672/- रुपए
2- मु0अ0सं0 250/22 धारा 380, 457, 411 भादवि से संबंधित 3025/- रुपए
3- घटना में प्रयुक्त एक आला नकब
4- घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल पल्सर 220
आपराधिक इतिहास:-
आरोपी पूर्व में थाना रायपुर से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है, पुलिस आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।