अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

सपेरा बस्ती (भानियावाला) में पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

डोईवाला। भानियावाला में सपेरा बस्ती के लोगों के साथ डोईवाला पुलिस के द्वारा मीटिंग ली गई।

जिसमें एकत्र लोगों को नशे के प्रयोग व उसके दुष्प्रभाव अन्य अपराधों में संलिप्ता, संदिग्ध व्यक्ति व बाहरी व्यक्तियों को शरण न आदि के बारे में बातचीत की गई।

उपस्थित सपेरा बस्ती वासियों को अपराध मुक्त समाज, बाहरी लोगों से मुक्त और नशा मुक्त मोहल्ला बनाए जाने के लिए संकल्प दिलाया गया।

डोईवाला प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मेनवाल ने कहा कि समाज में नशे की प्रवृत्ति को रोकना सभी की जिम्मेदारी है। इसमें पुलिस, समाज, अभिभावक सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।

सभासद ईश्वर रौथाण ने कहा कि क्षेत्र में स्मैक और दूसरे घातक नशे का प्रयोग काफी बढ गया है। जिस कारण इस पर नकेल जरूरी है।

पुलिस के साथ ही इसमें जनप्रतिनिधियों और आमजन को भी अपनी जिम्मेदारी समझकर समाज में फैले घातक नशे को खत्म करना होगा।

मौके पर चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला, बीट कांस्टेबल सुमित चौधरी, साजननाथ, कबीरनाथ, सूरजनाथ, ब्रिजूनाथ, चंचलनाथ आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल, आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!