देहरादून। रानीपोखरी पुलिस ने एक नाबालिग को अपहरण करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार की रात में वादिनी निवासी भोगपुर रानीपोखरी ने खुद की नाबालिक लड़की को घर में काम करने वाले ठेकेदार व उसके दोस्त द्वारा अपहरण करने के संबंध में तहरीर दी।
जिस पर धारा 363 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा डूंगा गार्डन परेड ग्राउंड जनपद देहरादून की पार्किंग के पास से एक पिकअप गाड़ी संख्या यूके 07 सीए 7561 से आरोपियों सुमित पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांधीग्राम पटेल नगर देहरादून मूल पता ग्राम कचहरीया थाना पाली जिला हरदोई उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष और श्यामवीर उर्फ राम पुत्र जगदीश निवासी केशवपुरी डोईवाला मूल निवासी ग्राम कचहरीया थाना पाली जिला हरदोई उत्तर प्रदेश 28 वर्ष के कब्जे से नाबालिक पीड़िता को बरामद किया।
इस मामले में धारा 366a 376 भादवी व 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। आरोपियों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला है कि उपरोक्त दोनों के साथ में तीसरा आरोपी भी था।
जिसका नाम अनूप पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह निवासी गांधीग्राम थाना पटेल नगर देहरादून जोकि इंडेन गैस सप्लाई का कार्य करता है। जो फरार चल रहा है।
थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा में कहा कि फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।