Dehradun. लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत ख़ैर पेड़ों के कटान का चौथे आरोपी को वन विभाग की टीम द्वारा गिरफ़्तार किया गया।
आरोपी ग़ुलाम मुस्तफ़ा पुत्र मोहम्मद आलम हाल निवासी फ़तेहपुर माजरी (गुज्जर बस्ती) को लच्छीवाला वन रेंज की टीम द्वारा मुखबिर
की सूचना के आधार पर गिरफ़्तार किया गया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
लच्छीवाला रेज द्वारा यह चौथी बड़ी गिरफ़्तारी की गयी है।
उल्लेखनीय है कि तीन-चार दिन पहले लच्छीवाला के फतेहपुर बीट में खैर के दो पेड़ काटने का मामला सामने आया था।
मामला मीडिया में आने के बाद वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ को टीम गठित की थी। जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
वन अधिकारियों का कहना है कि इस आरोपी की पूर्व में भी आपराधिक हिस्ट्री रही है, जो कि बाहर के अपराधियों से साँठ -गाँठ कर पेड़ कटान कर माल सप्लाई करता था।
अन्य अपराधियों की धर पकड़ हेतु टीम द्वारा दबिश जारी है। स्थानीय स्तर पर भी कुछ आरोपी टीम की रडार पर हैं, जिनकी गिरफ़्तारी भी जल्दी सम्भव है।