उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त की कमान- पत्रकारों व राज्य आंदोलनकारियों में खुशी की लहर
देहरादून। धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त की कमान देने का फैसला किया है।
जिससे तमाम पत्रकारों व राज्य आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है।
योगेश भट्ट ने राज्य आंदोलन के लिए तमाम आंदोलनकारियों के साथ लंबा संघर्ष किया है।
और पत्रकारिता के क्षेत्र में योगेश भट्ट एक बड़ा नाम हैं। वो कई बड़े मीडिया संस्थानों में अहम पदों पर रहे हैं।
और वर्तमान में भी वो अपनी धारदार लेखनी से राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे उठाते रहे हैं।
शब्दों के चयन से लेकर भाषा शैली और किसी भी मुद्दों का तथ्यों के साथ विश्लेषण करने में उन्हे महारथ हासिल है।
व्यक्तिगत तौर पर भी योगेश भट्ट हमेशा दूसरों की मदद करते रहे हैं।
यही कारण है कि पत्रकारों से लेकर राज्य आंदोलनकारियों व आम लोगों में भी उन्हें सूचना आयुक्त बनाए जाने पर खुशी की लहर है।