उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराजनीतिराज्यविदेश

(Jolly Grant Airport) विस्तारीकरण को साढे छह हेक्टयर जमीन अधिग्रहण की एकतरफा कार्यवाही का विरोध

मनमाने तरीके से मुआवजा तय करने पर भड़के ग्रामीण

डोईवाला। देहरादून एयरपोर्ट विस्तारीकरण की एकतरफा कार्रवाई का अठुरवाला विस्थापित के लोगों ने विरोध किया है।

सरकारी मूल्यांकन के कागजात सामने आने के बाद प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने हवाई अड्डे के समीप बैठक का आयोजन किया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकार की इस एकतरफा कार्यवाही का कड़ा विरोध किया जाएगा। सरकार द्वारा हवाई अड्डे के अस्सी

मीटर की परिधि में मापजोख से आंदोलन की स्थिति पैदा हुई है। बैठक में विस्तारीकरण के विरोध में महापंचायत का आयोजन करने वाले गजेंद्र रावत ने सरकार को चेताया कि सरकार की इस मनमानी के सामने कोई नही झुकेगा।

प्रभावित गोपाल सजवान का कहना है कि विस्तारीकरण की कार्रवाई करने वाले किसी भी सरकारी कर्मचारी को घरों व खेतों में नही घुसने दिया जाएगा।

कहा कि बिना काश्तकार से बात किए उसके खेत, जमीन, मकान व पेड़ों का सर्वे कर मनमाने तरीके से उसका मूल्यांकन कर दिया गया है। बैठक में बादल सिंह सजवान, करतार सिंह नेगी, पुरषोत्तम डोभाल, विजय सिंह, दरमियान सिंह, राहुल सजवान, राम सिंह, युद्धवीर सिंह, जगदीश

 

सिंह, सुरेंद्र सिंह, बालेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, कुंवर सिंह, रविंद्र सिंह, जयेंद्र सिंह, गौरव सजवान, मूर्ति सिंह सजवान, कीर्ति सिंह सजवान, कमल सिंह सजवान, अवतार सिंह सजवान, दयाल सिंह सजवान, उज्जवला देवी, दीपक सिंह, गोपाल सिंह, रविंद्र

सिंह, सुरेंद्र सजवान, विक्रम सिंह, रजनी देवी, सुमन, अमित सजवान, मनजीत सजवान, किशन सिंह, सोहन सिंह, लक्ष्मण सिंह, मकान सिंह, राजेंद्र सजवान, बलवीर सिंह, रमेश, दीवान, संजय

सजवान, सरताज सजवान, कुशाल सिंह, कमल सिंह, सुमित मुनींद्र सजवान, धर्मेंद्र सिंह, ध्यान सिंह, प्रेम सिंह, नरेंद्र सजवान, सागर मनवाल कीर्ति सिंह, नरेंद्र सिंह सजवान आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ पंकज कुमार गर्ग कैंसर जागरूकता पर देंगे व्याख्यान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!