गौचर। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल गौचर ने वाहिनी के सेनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी के
कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके
पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को कमान अधिकारी द्वारा
पुरस्कृत किया गया। वाहिनी के कमान अधिकारी अतुल कुमार थवाईत इस मौके पर
वाहिनी के बहादुर बलिदानियों को नमन किया गया।
दो सत्रों में आयोजित वाहिनी के स्थापना दिवस पर बल के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह,
महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय देहरादून ने अपने संदेश में शुभकामनाऐं दी। इस मौके पर
कमान अधिकारी अतुल कुमार थवाईत के द्वारा सशस्त्र सलामी के साथ बल ध्वजारोहण किया गया।
कमान अधिकारी द्वारा इस मौके पर उपस्थित अधिकारी वर्ग, अधिनस्थ अधिकारी वर्ग,
बहादुर हिमवीर जवानों एवं हिमवीरांगनाओ को 8 वीं वाहिनी भा.ति.सी.पुलिस के स्थापना
दिवस की बधाई एवं शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि वाहिनी प्रतिकूल भौगोलिक एवं उच्च
हिमालयी क्षेत्र में दिन रात सीमा की चौकसी में जहां तत्पर हैं वहीं देवभूमि उत्तराखंड के
धार्मिक एवं पर्यटन स्थल जैसे क्षेत्रों में भी है। जहां देश विदेश के लाखों पर्यटक / श्रद्धालु
आते हैं। कमान अधिकारी ने कहा कि ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। कहा
कि मुझे अति गर्व है कि सीमा चौकसी के अतिरिक्त 8 वीं वाहिनी के जवानों के द्वारा
हजारों श्रद्धालुओं को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करने हेतु, बचाव एवं राहत कार्यों
को बेहतरीन तरीके से किया जा रहा है। वाहिनी भविष्य की चुनौतियों के लिऐ भी आम
नागरिकों की सुरक्षा व सहायता के लिऐ तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि इस वाहिनी के द्वारा वर्ष
2013 की केदारनाथ त्रासदी में अपना सर्वस्व बलिदान देकर भी लाखों श्रद्धालुओं की जान
बचाई है, जिस पर वाहिनी को गर्व है।
पहाड़ियों की तलहटी के मध्य सुरम्य प्राकृतिक
एवं मनोरम स्थल में स्थित कैम्प में विभिन्न स्टाल लगाऐ गये तथा आईटीबीपी परिवार के
बच्चों में मनोदैहिक विकास एवं आदर्श नागरिक उत्तरदायित्व की भावना के विकास
हेतु बच्चों के मध्य जलेबी दौड़, जवानों के मध्य बोरा दौड़, तीन टांग दौड़, रस्साकसी तथा
हिमबीर महिला सदस्यों के मध्य कुर्सी रेस का आयोजन किया गया। भव्य रूप में हुये स्थापना
दिवस पर वाहिनी परिसर में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाऐ गये।
ललिता प्रसाद लखेड़ा की रिपोर्ट
Back to top button
error: Content is protected !!