अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

तुंगनाथ के ऊपर चंद्रशिला के पास दो युवकों पर गिरी बिजली

रुद्रप्रयाग। कल दिनाँक 19 मई 2023 को रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा

SDRF को सूचना दी गयी कि तुंगनाथ से ऊपर चंद्रशिला के पास 02 युवकों पर बिजली

गिरने के कारण दोनों झुलस गए हैं। उक्त सूचना पर ASI हरीश बंगारी के हमराह

SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व DDRF की टीमों के साथ समन्वय स्थापित

करते हुए दोनों घायलों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस से

अस्पताल भिजवाया गया।

घायलों का विवरण:-

1. सागर नौटियाल पुत्र जगदम्बा प्रसाद, 23 वर्ष

2. हिमांशु नौटियाल पुत्र पारेश्वर प्रसाद, 29 वर्ष
उपरोक्त दोनों सेमिया इगमघाट, घनसाली,

टिहरी के रहने वाले है।

ये भी पढ़ें:  16 वर्षीय सोनू रावत लापता, परिवार परेशान – पुलिस ने शुरू की तलाश; आपकी छोटी सी सूचना एक परिवार को उसके बच्चे से मिलाने में कर सकती है मदद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!