अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराज्य

पौड़ी गढ़वाल- श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क पर पलटी

पौड़ी। कोतवाली श्रीनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि श्री बद्रीनाथ धाम से

ऋषिकेश के ओर आते हुए श्रद्धालुओं से भरी बस (RJ 27TB 3699) ब्रेक फैल होने पर

अनियंत्रित होने के कारण श्रीकोट व धारी देवी के बीच चमधार के पास सड़क पर पलट गई है,

जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यक्ता है। सूचना पर SI कुलदीपक पांडेय के हमराह

SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

बस ड्राइवर की सूझ बूझ से बस को सड़क पर ही पलटा दिया गया जिससे एक बड़ा हादसा

होने से बच गया और कुछ श्रद्धालुओं को हल्की फुल्की चोटें आई है। SDRF टीम द्वारा

घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित प्रतिवादन करते हुए उक्त बस में सवार 31 यात्रियों को सकुशल

बाहर निकाला गया तथा सामान्य घायल हुए 04-05 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर

अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग: एनएचएम वॉरियर्स ने फूड टाइटंस को 6 विकेट से हराया, दूसरे मैच में सीएमओ किंग्स पर भारी पड़ी यूपीसीएल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!