उत्तराखंडखेलदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

इस प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का टेलेंट देख चकित हुए लोग

राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जौली में हुआ बाल मेले का आयोजन

देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जौली में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से बाल निपुण मेले का आयोजन किया गया।

जिसमें डोईवाला विकासखंड के दस स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

बाल मेला देखने के लिए आसपास के गांवों के जनप्रतनिधि भी पहुंचे। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ शर्मा, शिक्षिका कालिंदी नेगी और अज़ीम

प्रेमजी फाउंडेशन के समन्वयक संजय नौटियाल ने कहा कि बाल मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को सामने लाना है। जिसे देकर काफी

लोगों ने विद्यालय को सहयोग देने का आश्वासन दिया है। बाल मेले में हिन्दी व अंग्रेजी भाषा, गणित, पर्यावरणीय अध्ययन, स्वच्छता, योग शिक्षा के लगाए

गए। स्टॉलों के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा गणितीय खेल, भाषा की पहेलियों से सम्बंधित गतिविधि आधारित सामग्री का रुचिपूर्ण प्रयोग और जटिल लगने वाले सम्बंधों को सहजता से बताया गया।

बाल मेले में स्कूली बच्चों द्वारा शानदार लेखन कला का प्रदर्शन किया। कक्षा एक से लेकर पांच तक के विद्यार्थियों का सुंदर लेखन देखकर आए हुए

जनप्रतिनिधि काफी प्रभावित हुए। यह बच्चे राज्य स्तर पर लेखन में पुरस्कार भी जीत चुके हैं। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सांस्कृतिक और योग गतिविधियों का आयोजन किया गया। योग के कठिन आसन देखकर

मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई। सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कृषाल द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर कालूवाला ग्राम प्रधान पंकज रावत,

राजकुमार पुण्डीर, मुकेश पंत, अभिमन्यु अरूण शर्मा, जीवन चौहान, नरेन्द्र (नन्दू प्रधान), धर्म सिंह कृषाली आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड को मिला ‘ईज ऑफ डूईंग’ कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एकल खिड़की व्यवस्था के तहत Top Achievers श्रेणी का पुरस्कार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!