उत्तराखंड

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से तबाही, PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुःख

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने की भयावह घटना सामने आई। खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा में 20 से 25 होटल व होमस्टे बह गए हैं, जबकि 10 से 12 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। स्थानीय निवासी राजेश पंवार के अनुसार, खीर गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से अचानक बाढ़ आई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली और कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदनाव्यक्त करता हूं और सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी जा रही हैं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस आपदा पर दुख जताया और मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों को तत्काल राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए हैं। अमित शाह ने राज्य सरकार को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है और कहा कि केंद्र सरकार लगातार राज्य के संपर्क में है।

ये भी पढ़ें:  केंद्र और राज्य सरकार ने राहत- बचाव अभियान में झौंकी ताकत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना पूर्व निर्धारित दौरा स्थगित कर देहरादून लौटते हुए आपदा प्रबंधन तंत्र के साथ समन्वय स्थापित किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!