उत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
The Horizon School: रेनू बाला और सनी चौहान को मिला उत्कृष्ठ शिक्षक पुरस्कार
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार आरव और अंशिका को दिया गया

Dehradun. द होराइजन स्कूल में 16वाँ वार्षिकोत्सव (सीनियर वर्ग) उड़ान धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर) अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना और फिक्की महिला संगठन (एफएलओ) ने दीप प्रज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि खन्ना ने बच्चों से कहा कि जीवन में जो भी करें। वो उत्कृष्ठ होना चाहिए। हम अंग्रेजों से तो आजाद हो गए हमे उनकी थोपी गई मानसिकता से बाहर आकर भारतीयता को अपनाना होगा। राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए।
स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के शीर्ष विद्यार्थियों सौम्या सिंह राणा और गार्गी नेगी को पुरस्कृत किया गया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर (जूनियर) में आरव उनियाल और (सीनियर) में अंशिका उनियाल सम्मानित हुए।
शिक्षक पुरस्कार शिक्षण में नवोन्मेषी विधि के लिए रेनू बाला और विद्यालय के प्रति उत्कृष्ट समर्पण के लिए सनी चौहान को सम्मानित किया गया। बेस्ट सदन का अवार्ड नीलगिरी हाउस को दिया गया।
बचपन के सपने, आम आदमी के सपने, नारी की उड़ान सपनों को पूरा करने में हेल्प प्रस्तुति दी गई। स्ट्रगल फोर ड्रीम नामक माइम एक्ट और तिरु रौतेला नृत्य दिखाया गया।
देश की उड़ान पर आधारित फिनाले डांस, गढ़वाली बरमासा गीत और मंदान नृत्य ने स्थानीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। इस अवसर पर निदेशक एके शर्मा, प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा,
प्रीति चौहान, प्रदीप रावत, रीना नौटियाल, प्रीति गैरोला, रजनी बाला, मनीष, यामिनी, मोनिका रानी, शिखा गोसाई, मंजू बाला, शालिनी, कंचन, रितु पपनोई आदि मौजूद रहे।



