उत्तराखंड

मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने नवजात शिशुओं की सेहत और सुरक्षा पर बढ़ाई जागरूकता

देहरादून: हर साल 15-21 नवंबर तक न्यू-बॉर्न केयर अवेयरनेस वीक मनाया जाता है। इस मौके पर मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून, सुरक्षित, जानकारी वाली और समय पर नवजात शिशु की देखभाल के तरीकों की अहमियत पर ज़ोर देता है। एक हफ़्ते तक चलने वाली इस पहल का मकसद माता-पिता, देखभाल करने वालों और समुदाय को ज़रूरी जानकारी देना है ताकि जीवन के पहले 28 दिनों के दौरान होने वाली ऐसी दिक्कतों को कम किया जा सके जिन्हें रोका जा सकता है — इसे बच्चे के विकास का सबसे नाजुक और ज़रूरी दौर माना जाता है।

शुरुआती दिनों में सावधानी से देखभाल की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून, में पीडियाट्रिक्स के प्रिंसिपल कंसल्टेंट – डॉ. रोहित श्रीवास्तव, ने कहा, “नवजात शिशु के जन्म का समय बहुत नाजुक होता है, और सही समय पर सही देखभाल बच्चे की सेहत पर गहरा असर डालती है। जन्म के तुरंत बाद और केवल मां का दूध पिलाना, साफ-सफाई का ध्यान रखना, बच्चे को गर्म रखना और समय पर टीके लगवाना – ये सभी साधारण लगने वाली बातें हैं, लेकिन संक्रमण से बचाने और स्वस्थ विकास में बहुत मदद करती हैं।”

डॉ. श्रीवास्तव, ने आगे कहा, “माता-पिता को शुरुआती चेतावनी के संकेतों पर ध्यान देना चाहिए, जैसे कि ठीक से खाना न खाना, सांस लेने में दिक्कत, बुखार, या अजीब तरह से नींद आना। ऐसे मामलों में तुरंत मेडिकल मदद जान बचा सकती है। बच्चों की रेगुलर जांच और लगातार फॉलो-अप विज़िट नए जन्मे बच्चे की सेहत को सुरक्षित रखने में ज़रूरी भूमिका निभाते हैं।”

ये भी पढ़ें:  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को होंगे बंद, प्रक्रिया हुई शुरू..

अवेयरनेस वीक के मौके पर, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून, परिवारों को नए जन्मे बच्चे की देखभाल के ज़रूरी पहलुओं पर गाइड करने के लिए एजुकेशनल वर्कशॉप, प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन और काउंसलिंग सेशन ऑर्गनाइज़ कर रहा है, जिसमें ब्रेस्टफीडिंग टेक्नीक, हाइजीन प्रैक्टिस, इम्यूनाइजेशन प्रोटोकॉल और सुरक्षित नींद की गाइडलाइन शामिल हैं।

मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून, लगातार लोगों में जागरूकता फैलाने और बच्चों के लिए बेहतर इलाज देने पर ध्यान दे रहा है। हमारा प्रयास है कि हर नवजात बच्चे को शुरुआत से ही सुरक्षा, प्यारभरी देखभाल और ज़रूरी इलाज मिले, ताकि उसका जीवन स्वस्थ तरीके से शुरू हो सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!