उत्तराखंड

अपराधियों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा

देहरादून: वादी जितेंद्र कुकरेजा पुत्र पी. एस. कुकरेजा निवासी महारानी बाग फेस सेकंड गणपति अपार्टमेंट द्वारा दिनांक 20-11-25 को थाना बसन्त विहार पर एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया किया एक अज्ञात चोर द्वारा उनके फ्लैट के नीचे से उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीएल-1819 रंग सफेद को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसन्त विहार पर मु0अ0सं0: 178/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना बसन्त विहार पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 21/11/2025 को चैकिंग के दौरान शास्त्रीनगर खाले के पास से एक अभियुक्त आयुष रावत पुत्र राजेश रावत को उक्त घटना में चोरी की गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी के अभियोग में जेल गया था तथा कुछ ही दिन पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।

जेल से बाहर आते ही अभियुक्त द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिये उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी की गयी स्कूटी को अभियुक्त बेचने की फिराक में था, इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:

आयुष रावत पुत्र राजेश रावत मूल पता ग्राम बिसल्डा पाबो, पौड़ी गढ़वाल
हाल निवासी: नींबूवाला, थाना कैंट देहरादून, उम्र- 22 वर्ष

ये भी पढ़ें:  मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने फेफड़ों की हेल्थ के बारे में फैलाई जागरूकता

बरामदगी: चोरी की गयी स्कूटी एक्टिवा संख्या: यू0के0-07-बीएल-1819 रंग सफेद

अपराधिक इतिहास:

1- मु0अ0सं0 – 127/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना बसन्त विहार, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 178/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना बसन्त विहार, देहरादून

पुलिस टीम:-

1- अ0उ0नि0 विनय प्रसाद भट्ट
2- का0 मनदीप
3- का0 अमित रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!