
देहरादून। प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश के आसार बने हैं। वही पर्वतीय क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने ओलावृष्टि के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रविवार, सोमवार और मंगलवार को अनेक स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। वही पर्वतीय क्षेत्रों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावनाएं जताई गई है।
बुधवार को भी कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को बारिश के साथ ही मैदानी इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं हैं।