
डोईवाला। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी पर सेवा भारती के प्रांतीय प्रचार मंत्री ने पुलिस से शिकायत की है।
सेवा भारती के प्रांतीय प्रचार मंत्री संजय प्रजापति ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ फर्जी न्यूज की कटिंग डालकर अमर्यादित टिप्पणी की है। शिकायत में उन्होंने पुलिस से कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी और फेक न्यूज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
प्रजापति ने कहा कि उन्होंने डोईवाला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों को भी मामले से अवगत करवा दिया है। टिप्पणी करने वाले का नाम भी उन्होंने शिकायत में दिया है। कहा कि विरोध के लिए मर्यादित भाषा और सही तथ्यों का सहारा लिया जाना चाहिए।