75 छात्र रेस्क्यू कर प्रयागराज से लाए गए देहरादून, क्वारंटीन किया

एसडीआरएफ की छह सदस्यीय टीम ने किया रेस्क्यू
Dehradun. एसडीआरएफ ने प्रयागराज में फंसे 75 छात्रों को रेस्क्यू कर देहरादून पहुंचाया है।
प्रयागराज में फंसे 75 छात्रों को लाने के लिए बीते रविवार को दोपहर 2:20 बजे एसडीआरएफ के कुल छह सदस्यों की रेस्क्यू टीम रोडवेज की छह बसों को साथ लेकर यूपी के लिए रवाना हुई थी। सोमवार को लगभग दस बजे टीम प्रयागराज पहुँची।
जिसके बाद छात्रों का चिकित्सीय परिक्षण और सेनेटाइजेशन कार्य किया गया। परीक्षण में सभी छात्रों का तापमान सामान्य पाया गया। सभी विद्यार्थियों के नाम ,पते, मोबाइल नम्बर आदि लेकर टीम 75 छात्रों को लेकर टीम देहरादून को रवाना हुई।
आज सुबह नौ टीम सभी छात्रों को लेकर स्पोर्ट कॉलेज रायपुर पहुँची। एसडीआरएफ के सभी जवानों और प्रयागराज से लाए गए सभी विद्यार्थियों को सुरक्षा की दृष्टि से क्वारन्टीन किया गया है।
प्रयागराज से देहरादून लाए गए 75 छात्रों में 68 छात्र देहरादून, 5 छात्र उत्तरकाशी और 1-1 छात्र चमोली व टिहरी के हैं। पूरा अभियान एसडीआरएफ सेनानायक तृप्ति भट्ट के दिशा-निर्देशन में किया गया। यह जानकारी एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट द्वारा दी गई है।