लॉक डाउन में किसान परेशान, जल्द मिले गन्ने का भुगतान
गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर कांग्रेस ने उठाई मांग
डोईवाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लॉक डाउन और बारिश से गेहूं की फसल खराब होने के कारण मिल प्रशासन से बकाया गन्ने के भुगतान की मांग की है।
उत्त्तराखण्ड राजीव गांधी पंचायत राज संगठन द्वारा गन्ना भुगतान की मांग को लेकर डोईवाला चीनी मिल अधिशासी अधिकारी से मिलकर किसानों की समस्याएं रखी गई। संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि इस समय पूरे देश मे लॉकडाउन जारी है।
किसान अपने परिवार व जनता का पोषण करने के लिए दिन रात खेत मे मेहनत कर रहा है। कुछ दिन पूर्व की बारिश से किसान की गेंहू व बागवानी की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। दो महीने से ज्यादा समय से गन्ने का बकाया भुगतान न मिलने की वजह से किसान की आर्थिक स्थिति बहुत नाजुक हो गई है।
इसलिए किसानों का बकाया भुगतान तुरंत किया जाना चाहिए। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व डोईवाला नगरपालिका सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि आज पूरा देश अन्नदाता किसान पर ही निर्भर है।
इसलिए सरकार को किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए। डोईवाला गुरुद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष गुरदीप सिंह व डोईवाला गन्ना समिति डायरेक्टर कमल अरोड़ा ने कहा कि इस आपत्ति के समय मे अन्नदाता किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए ।