
डोईवाला। लॉक डाउन में शराब से अपने गले तर न कर पाने के कारण शराब के शौकीनों को भी दिक्कतें हुई हैं।
अब चार मई से ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब के ठेके खुलने से शराब के शौकीनों को काफी राहत मिलेगी। ये खबर सुनकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर चुटकियां ले रहे हैं। कोई कह रह है कि चार मई से काफी लोग फिर से अंग्रेजी बोलने लगेंगे। तो कोई कह रहा है कि आर्थिकी को मजबूत करेंगे शराबी। कोई सोशल मीडिया पर लिख रहा है कि चार मई से राज्य में शराब की दुकानें खुल जाएंगी। सभी पियक्कड़ों से अपील है कि कोई भी पीने के बाद चीन बार्डर की तरफ न जाए।
कुल मिलाकर शराब के शौकीनों के लिए ठेके खुलने की खबर बड़ी राहत लेकर आई है। क्योकि लॉक डाउन में क्षेत्र में शराब की कालाबाजारी के कारण शराब दोगुने से तिगुने दामों पर धड्ल्ले से बेची जा रही थी। जिससे कुछ लोग लॉक डाउन में भी भारी मुनाफा कमा रहे थे। शराब के ठेके खुलने से शराब की कालीबाजारी पर अंकुश लगेगा। और शराब पीने वाले लोग ठेकों से शराब खरीद सकेंगे। उधर जिला आबकारी निरीक्षक रमेश बंगवाल ने कहा कि इस बारे में अभी कोई दिशा निर्देश प्राप्त नही हुए हैं। दिशा निर्देश मिलने पर ही कुछ कहा जायेगा।