उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा भत्ते का वितरण किया

डोईवाला। लॉक डाउन के कारण बन्द राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में मध्याह्न भोजन योजना से वंचित छात्र-छात्राओं को आज शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार खाद्य सुरक्षा भत्ता का वितरण किया गया।
खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण के समय सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया गया। प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने बताया कि मार्च 2020 में 107 छात्र-छात्राओं को लॉक डाउन अवधि के 14 दिन का तथा अप्रैल 2020 में 87 छात्र-छात्राओं को 21 दिन के खाद्य सुरक्षा भत्ता के अंतर्गत कुल 332.500 किलोग्राम चावल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरस्वती देवी, विद्यालय की तीनों शिक्षिकायें रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, उषा चौधरी और सभी अभिभावक उपस्थित रहे।