रानीपोखरी निवासी 12 वर्षीया किशोरी कोरोना पॉजिटिव, पूर्व मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती
देहरादून। रविवार को सूबे की पूर्व मंत्री अमृता रावत को कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया।
स्वास्थ्य खराब होने पर उनका बीते शनिवार को देहरादून में कोविड टेस्ट किया गया था,जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी,लिहाजा उन्हें रविवार की सुबह एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व मंत्री को अस्पताल के सी-ब्लॉक स्थित कोविड एरिया में रखा गया है, जहां चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए है।
उधर एम्स अस्पताल में कोविड टेस्टिंग कराने वाले दो लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बीते शनिवार देररात रानीपोखरी डांडी निवासी 12 वर्षीया किशोरी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है, जिसका एक दिन पूर्व सैंपल लिया गया था।
उन्होंने बताया कि इस किशोरी की मां पूर्व में कोविड पॉजिटिव आ चुकी है, जो कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचाराधीन है। लिहाजा उनकी पुत्री की भी सैंपलिंग करनी पड़ी जो कि पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती निवासी एक 29 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है।
जिसका बीते शनिवार को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में सैंपल लिया गया था, युवक बीते दिनों दिल्ली से लौटा था व आईडीपीएल लेवर कॉलोनी में होम कोरंटीन था। इसके अलावा उत्तरकाशी से आए 1 सैंपल, नरेंद्रनगर के 2 व रुड़की से आए 2 सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव मामलों से संबंधित जानकारी स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को दे दी गई है।