उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
समूह ने 50 लोगों को दवाईयां और सेनेटाइजर बांटे

डोईवाला। प्रगति ग्राम संगठन महिला समूह कान्हरवाला भानियावाला द्वारा प्रान्तीय होम्योपैथी सेवा संघ उत्तराखंड के सौजन्य से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने को होम्योपैथी दवाई, आर्सेनिक एलबम 30 सी, मास्क और सेनेटाइजर का मुफ्त वितरण किया गया।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगभग 50 लोगों को दवाईयां और सेनेटाइजर बांटकर जागरूक किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित राज सिंह नेगी और डॉ पूनम नेगी जी के सहयोग से जन समुदाय में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जानकारी दी गई। मौके पर विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा नेता वेदप्रकाश कंडवाल, नीलम नेगी, रीता नेगी, नंदा देवी आदि उपस्थित रहे।