डोईवाला। आदर्श नगर कल्याण समिति जौलीग्रांट की आम बैठक में दो वर्षीय कार्यकरणी का चुनाव आदर्शनगर मिलन केंद्र मे सम्पन्न हुआ।
जिसमे चुनाव अधिकारी हर्षमणि जुयाल और पूर्व अध्यक्ष मधु सूदन ग्वाडी की देखरेख में सम्प्पन हुये। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुशील कप्टियाल, उपाध्यक्ष प्रमोद गड़कोटि, सचिव अजय उनियाल, सह सचिव पी श्याम, कोषाध्यक्ष कैप्टन राजपाल सिंह नेगी चुने गए।
कार्यकरणी सदस्य के रूप में गणेश रावत दुर्गा प्रसाद काला, दीप भण्डारी, राजेन्द्र सिंह नेगी, सतीश बघेल आदि को निर्विरोध चुना गया। इस मौके पर भगीरथ ढौंडियाल, ओम प्रकाश कंडवाल, रामप्रसाद पैन्यूली, गायत्री, चन्द्न, सावित्री नेगी, सुरेंद्र भण्डारी उपस्थित रहे ।