बुल्लावाला के प्रधानाचार्य पर विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं देने का आरोप
![](https://dainikaamogh.com/wp-content/uploads/2020/08/doiwala-photo1-3.jpg)
सभासद ने डोईवाला प्रशासन से की शिकायत
डोईवाला। राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला के प्रधानाचार्य पर अभिभावकों ने उनके बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं देने का आरोप लगाया है।
अभिभावकों का आरोप है कि जब उनके बच्चे बुल्लावाला इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में एडमिशन के लिए गए तो प्रधानाचार्य ने उन्हे एडमिशन देने से साफ इंकार करते हुए एक दूसरे स्कूल में एडमिशन के लिए जाने को कहा।
जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र के सभासद अब्दूल कादिर से इस संबध में बातचीत की। सभासद ने इस संबध में डोईवाला प्रशासन को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि मेहर सिंह पुत्र नत्था सिंह और सुदेंद्र सिंह पुत्र गेंदा सिंह निवासी कुड़कावाला ने उन्हे बताया कि बुल्लावाला में अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है।
इन दोनों अभिभावकों का इस विद्यालय से घर दो किलोमीटर दूर है। और एक यही विद्यालय इसके घर के नजदीक है। लेकिन उनके बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं दिया जा रहा है। विज्ञान वर्ग में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को दूसरे स्कूल में एडमिशन लेने की सलाह दी जाती है। कहा कि यदि तेलीवाला, कुड़कावाला, माधोवाला, सत्तीवाला आदि गांवों के बच्चे बुल्लावाला में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उन्हे एडमिशन दिया जाना चाहिए।
उधर बुल्लावाला इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य एसके शर्मा ने कहा कि उन पर लगाए सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने किसी भी विद्यार्थी को एडमिशन देने से मना नहीं किया है। उन्होंने कहा था कि पहले वो अपने यहां से दसवीं करने वाले 104 विद्यार्थियों को एडमिशन देंगे। उनके बाद दूसरे विद्यालय से आने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाएगा।
इन्होंने कहा
कॉलेज में किसी भी विद्यार्थी को एडमिशन देने से इंकार नहीं किया गया है। जो अभिभावक आरोप लगा रहे हैं। उनके बच्चों को भी एडमिशन दिया जाएगा। सभी आरोप गलत हैं। अशोक कुमार पीटीए अध्यक्ष बुल्लावाला।