उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

हिमालयीय विवि के नए पाठ्यक्रमों में स्थानीय को फीस में 31 प्रतिशत की छूट

सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर एविएशन तक के पाठ्यक्रम शुरू

डोईवाला। हिमालयीय विश्वविद्यालय फतेहपुर टांडा, माजरीग्रांट में इस सत्र से कई एडवांस पाठ्यक्रम और कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।

जिससे क्षेत्र के युवाओं सहित प्रदेश के तमाम युवाओं को रोजगार पाने में लाभ मिलेगा। विवि द्वारा इसी सत्र से डिजास्टर कोर्स, आईटी, इंटेलिजेंस, एविएशन, मेडिकल, सायबर सेक्युरिटी, स्किल डेवलपमेंट कोर्स,  रेस्टोरेंट, साइन लैंग्वेज, ज्योतिष विज्ञान, वास्तु शास्त्र और ऑन लाइन फ्री कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों और कोर्स को वर्तमान मांग के अनुरूप तैयार किया गया है। आयोजित प्रेसवार्ता में विवि कुलपति डॉ राकेश शाह ने कहा कि विवि का मुख्य उद्देश्य युवकों को रोजगार परक पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना है।

विवि उत्तराखंड राज्य के युवाओं को गुणवत्ता युक्त और प्रौद्योगिकी युक्त शिक्षा के माध्यम से वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी। उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार नए पाठ्यक्रमों को सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया जाएगा।

कुलसचिव डॉ निशांत राय ने कहा कि नए सत्र में विमानन, एनर्जी स्टडीज और आपदा प्रबंधन जैसे नए पाठ्यक्रमों का शुरू किया जा रहा है। सामान्य प्रबंधन, होटल प्रबंधन, योग विज्ञान, पैरामेडिकल विज्ञान,

भारतीय संस्कृति अध्ययन, सूचना प्रौद्योगिकी, जनसंपर्क, पत्रकारिता कला विज्ञान और वाणिज्य विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा प्रमाण पत्र, वोकेशनल अध्ययन पाठ्यक्रम द्वारा प्रारंभ किए जाएंगे। कहा कि विवि का नाम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रदत धारा 2 एफ के अंतर्गत स्थापित विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल किया जा चुका है।

उत्तराखंड राज्य के स्थानीय युवाओं को सभी पाठ्यक्रमों में शिक्षण शुल्क में 31 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। हिमालय राज्यों के मूल निवासी छात्रों को भी शिक्षण शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव विचाराधीन है। मौके पर व्यवस्थापक मंडल सदस्य बालकृष्ण चमोली, सलाहकार चंद्रमोहन डोभाल, उद्योग जगत के कई प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दून विश्वविद्यालय में आयोजित गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!