उत्तराखंडदेहरादूनमौसम

उफनती सुसवा नदी के पानी से पुस्ते बहे

डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र से होकर बहने वाली सुसवा नदी में बाढ आने से कई स्थानों पर पुस्ते बह गए हैं।

वहीं राजाजी पार्क से सटे हुए बुल्लावाला में पार्क क्षेत्र के जंगल का पानी  कई घरों में पानी घुसने की भी सूचना है। रविवार को प्रशासन की तरफ से कुछ लोगों को राहत धनराधि के चेक भी वितरित किए गए हैं।

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकारी रणजीत सिंह ने कहा कि दूधली मार्ग के समीप खट्टा पानी में लगे पुस्ते के साथ भरान न होने के कारण पुस्ते टूटकर बह चुके हैं। जिससे मार्ग भी टूटकर बह गया है। उनकी मांग है कि पुस्तों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। इस मौक़े पर पूर्व प्रधान दूधली सुनील दत्त, राहुल कुमार, वसंत थापा, रोहित कुमार, जसवंत सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड को मिला ‘ईज ऑफ डूईंग’ कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एकल खिड़की व्यवस्था के तहत Top Achievers श्रेणी का पुरस्कार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!