डोईवाला। क्षेत्र के दूधली, नागल बुलंदावाला, नागल ज्वालपुर और सिमलासग्रांट में जल्द नेटवर्क की समस्या का समाधान किया जाएगा।
उमेद बोरा ने कहा कि पिछले काफी समय से उनके क्षेत्र में मोबाइल कॉल और इंटरनेट चलाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कहा कि पूरे क्षेत्र में बीएसएनएल का एक ही टॉवर लगाया गया है। जिस कारण मोबाइल उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बीएसएनएस के एसडीओ मयंक शर्मा ने कहा कि टॉवर की देखरेख के लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। और जनरेटर की व्यवस्था को भी दूरूस्त किया जाएगा। वहीं बिचली जौलीग्रांट क्षेत्र में सभी नेटवर्क कंपनियों से जुड़े उपभोक्ताओं को कॉल और इंटरनेट चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।