उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
सस्ते-गल्ले की दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण
डोईवाला। पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र की सभी सस्ते-गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया।
दुकान पर उपलब्ध स्टॉक की जांच की गई। और राशन विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वह उपभोक्ताओं को वितरित किए गए शुद्धिकरण प्रपत्रों को शीघ्र वापस प्राप्त कर कार्यालय में जमा करें। और नियमानुसार खाद्यान्न का उठान कर उपभोक्ताओं को समय पर वितरित करना सुनिश्चित करें।
पूर्ति निरीक्षक विवेक शाह ने कहा कि दुर्गेश गुप्ता, माधवी चौहान, सुदेश बलोनी, मंजु रानी, खुर्सीद अहमद, सुरेश कुमार, स्रावन सिंह, जोगेंद्र गुप्ता, हरेंद्र कुमार आदि की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।