
डोईवाला। नगर पालिका परिषद डोईवाला के जौलीग्रांट अठूरवाला के वार्ड नंबर 7 में सिंचाई की नहरें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
सभासद राजेश भट्ट द्वारा मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार को अवगत कराया गया था। जिसमे जोगियाणा, खांड, कंडल, बागी, सैनिक मोहल्ले की जर्जर नहरों के बारे में बताया गया।
अधिकारियों द्वारा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों का नलकूप विभाग के सहायक अभियंता सत्ये सिंह चौहान, और अपर सहायक अभियंता रिंकू सिंह द्वारा निरीक्षण कर जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर हरि सिंह रावत, प्रवीण सिधंवाल, गुड्डू चौहान, सरोप उनाल, अजय भंडारी, पुष्कर रावत विनोद रावत आदि उपस्थित थे।