
सभासद परेशान, शिकायत पर नहीं हो रहा कोई काम
डोईवाला। वर्तमान में जहां कुछ लोग एक-एक इंच जमीन के लिए लड़-झगड़ रहे हैं। वहीं डोईवाला में एक जगह ऐसी भी है जहां सैकड़ों बिघा सरकारी भूमि को अवैध कब्जे के लिए छोड़ दिया गया है।
इस सरकारी भूमि पर अब तक दर्जनों लोग कब्जा जमा चुके हैं। लेकिन शिकायत के बावजूद किसी भी विभाग की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नगर पालिका क्षेत्र वार्ड संख्या 15 नियामवाला में करीब तीन सौ बिघा से अधिक सरकारी भूमि खाली पड़ी हुई है।
जो पहले ग्राम समाज की थी। अब ये भूमि पालिका क्षेत्र में है। जिस पर दर्जनों लोगों ने अवैध कब्जे कर लिए हैं। कुछ जमीन पर झोपड़ियां और कुछ जमीन पर कब्जा कर गेहूं आदि की बुआई कर दी गई है। इस जमीन पर अवैध कब्जा करने की जैसे कोई होड़ मची हो।
इस क्षेत्र के सभासद इस भूमि को अवैध कब्जे से बचाकर इसका जनहित में इस्तेमाल करना चाहते हैं। लेकिन शिकायत के बावजूद इसमें उनकी कोई भी विभाग मदद नहीं कर रहा है। सभासद अब्दूल कादिर ने कहा कि उन्होंने बीते सात दिसंबर को डोईवाला प्रशासन को इस संबध में एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने सरकारी जमीन को बचाने की गुहार लगाई थी। लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कहा कि तेलीवाला, ईदगाह के पास एसएसबी को भूमि देने के बाद लगभग लगभग तीन सौ बिघा भूमि बच गई है। जिस पर दिन-रात अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। इस जमीन को किसी बड़े जनहित कार्य के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए इस भूमि से अवैध कब्जे को हटाना जरूरी है।
यह जमीन नदी श्रेणी की भूमि है। जो अब नगर पालिका के क्षेत्र में है। शिकायत मिलने पर वहां बोर्ड लगवाकर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को भी बता दिया गया है। नगर पालिका प्रशासन को भी जानकारी दे दी गई है। जिसके बाद नपा प्रशासन उसमें पिलर आदि लगवाकर कार्य कर रहा है। तहसीलदार रेखा आर्य, डोईवाला।