
देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
उनके स्वागत करने को शाम चार बजे से ही एयरपोर्ट पर भाजपाईयों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। सुनील उनियाल गामा सूरत, गुजरात में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की 110वीं एक्जीक्यूटिव कमेटी मीटिंग में प्रतिभाग करने के बाद देहरादून लौटे हैं। जिस कारण एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
उनका स्वागत करने वालों में वरिष्ठ भाजपाई पुनीत मेहता, रामेश्वर लोधी, शशांक पंत, नरेश उनियाल, सुभाष यादव, उनिल डबराल, सतीश सेमवाल, प्रकाश उनियाल, प्रशांत खरोला, अखिलेश उनियाल, राकेश नौटियाल, रोहित गुप्ता, संजीव लोधी, रविंद्र कटारिया आदि उपस्थित रहे।