सभासद ने की बैंक कर्मियों को जल्द वैक्सीन लगाने की मांग
![](https://dainikaamogh.com/wp-content/uploads/2021/05/vaccine.jpg)
Dehradun. doiwala नगर पालिका सभासद ने बैंक कर्मियों को जल्द वैक्सीन लगाए जाने की मांग की है।
सभासद मनीष कुमार धीमान ने उ जिलाधिकारी डोईवाला को ज्ञापन प्रेषित कर तहसील क्षेत्र में स्थित बैंकों के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को शीघ्र वैक्सीन लगाए जाने की मांग की है।
सभासद का कहना है कि बैंक कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बैंक कार्य प्रभावित हो सकते हैं। जिससे लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
सभासद ने उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान को ज्ञापन प्रेषित कर तहसील क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बैंकों में आए दिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती हैं।
जिससे बैंक कर्मचारियों में संक्रमण की अत्यधिक आशंका है। ऐसे में बैंक कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित हो जाने की दशा में लोगों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। जिसको देखते हुए बैंक कर्मचारियों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जानी चाहिए।