
डोईवाला। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी साधु सिंह बिष्ट (102) के निवास कान्हरवाला, डोईवाला पहुंच कर पैर छूकर आर्शीवाद लिया।
नेता प्रतिपक्ष ने स्वतंत्रता सेनानी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों ने देश की आजादी में जो आहूति दी है। उसे पीढ़ियां याद रखेंगी। उनकी देशभक्ति और जज्बे को सलाम करते हुए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं नई पीढी और बच्चों को उनकी बहादूरी और देशभक्ति के बारे में भी बताना चाहिए।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री डॉ0 सजंय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, परवादून अध्यक्ष गौरव सिंह, नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत सिंह, आरजीपीएस प्रदेश संयोजक मोहित शर्मा, जिला अध्यक्ष खेल प्रकोष्ट अमित मनवाल, जिला अध्यक्ष डाटा विश्लेषण अजय रावत, सभासद नरेश मनवाल, नगर उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा, पंचायत सदस्य अमित तिवाड़ी, शुभम चौहान, गौरव चौधरी नीरज गिरीश पुनेड़ा, सीताराम नौटियाल, नवीन सिंह पयाल, कमर खान ताबी,दिनेश पुंडीर व अन्य मौजूद रहे ।