दून स्कूल एसोसिएशन ने 10वी व 12वी के होनहारों को किया सम्मानित
Dehradun. दून स्कूल एसोसिएशन की तरफ से होपवे पब्लिक स्कूल
जौली ग्रांट एवं हिमालयन पब्लिक स्कूल रेशम माजरी के 10वीं व 12वीं बोर्ड के छात्रों को जिनके अंक 90 प्रतिशत से ऊपर थे उन बच्चों को स्कूल में जाकर प्रोत्साहित करने हेतु ट्रॉफी व प्रशंसनीय पत्र प्रदान किए गए।
पुरस्कार प्रदान करने के लिए अध्यक्ष रामेश्वर लोधी, उपाध्यक्ष बी.पी उनियाल, कोषाध्यक्ष सुशील बिजलवान, सचिव आशीष चमोली, मनीष वत्स व सदस्य दिनेश राणा, ज्ञान सिंह पुंडीर एवं गौरव तिवाड़ी एसोसिएशन की तरफ से उपस्थित रहे।
सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रामेश्वर लोधी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के परीक्षा में अच्छे परिणाम छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके शिक्षकों और अभिभावकों के परिश्रम का फल है । बच्चे अपने जीवन को व्यवस्थित बनाएं व नशे से दूर रहें । स्कूल के सभी छात्रों, शिक्षकों व अन्य कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई व यह कार्यक्रम हर वर्ष करने का निर्णय लिया गया।