डोईवाला। आज राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व युवा कांग्रेस द्वारा भानियावाला तिराहे पर अधूरी बनी पुलिया के संबंध में धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही सामने आती है, वहीं अधूरी बनी पुलिया से निकले सरिये किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहे है व वहाँ दिनभर छोटी दुर्घटना हो रही है ।
संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि भानियावाला तिराहे पर कुछ समय पूर्व यह काम शुरू किया गया था जिसको अधूरा छोड़ दिया गया । क्षेत्र के व्यापारी इस अधूरी बनी पुलिया से बहुत परेशान है । सुबह से शाम तक उनकी दुकानों में धूल उड़ती रहती है जिससे व्यापारियों की दुकानों में रखा सामान भी खराब हो रहा है । वही इस अधूरी बनी पुलिया में भरे गंदे पानी में मच्छर पल रहे है जो कि डेंगू जैसी बीमारी फैला सकते है ।
डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि यह तिराहा एक व्यस्त तिराहा है, दिन भर इस तिराहे से बड़े अधिकारी,नेता,ओर मुख्यमंत्री गुजरते है लेकिन किसी की भी नजर इस टूटी पुलिया पर नही पड़ती है । यदि जल्द ही इस समस्या से निदान न मिला तो कांग्रेस के कार्यकर्ता व व्यापारी, विभाग के खिलाफ बड़ा धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस राहुल सैनी,प्रदेश महासचिव युकां मनीष यादव,ब्लॉक अध्यक्ष डोईवाला स्वतंत्र बिष्ट,ब्लॉक अध्यक्ष नत्थनपुर मंजीत रावत,पूर्व क्षेत्र पंचायत करतार सिंह,डोईवाला नगरपालिका सभासद बलविंदर सिंह व गौरव मल्होत्रा,संगीता तोमर,शालिनी नेगी,आशिक अली,मनोज पाल,तेजपाल सिंह,शुभम काम्बोज,आरिफ अली, रजा,साहिल,आदिल, रोहितदीप,रोहन,अमन बिष्ट,वसीम,सूरज, भट्ट,अतुल शर्मा,आदि रहे ।