अपराधउत्तराखंडदेहरादूनमौसम

(गजब) रानीपोखरी में तीसरी बार फिर बहा वैकल्पिक मार्ग, कई सवाल हुए खड़े

डोईवाला। रानीपोखरी में जाखम नदी में आई बाढ़ से वैकल्पिक मार्ग तीसरी बार फिर वह चुका है।


सुबह करीब 3:00 बजे जाखन नदी में बाढ़ आने के कारण वैकल्पिक मार्ग चुका है। जिससे ऋषिकेश और देहरादून के बीच रानीपोखरी में सड़क से संपर्क कट गया। हालांकि संबंधित विभाग फिर से वैकल्पिक मार्ग बनाने जुट गया है। पिछले माह 27 तारीख को जाखन में आई बाढ़ के कारण रानीपोखरी पुल बह गया था। जिस कारण यातायात सुचारू करने के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया था।

लेकिन तैयार होने के कुछ दिन बाद ही यह मार्ग जाखन नदी में आई बाढ़ से बह गया। इसमें फिर दोबारा बनाया गया। और यह वैकल्पिक मार्ग फिर से बह गया। अब यह मार्ग तीसरी बार मार्ग वह गया है।
जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कि कैसे वैकल्पिक मार्ग तरह से बनाया जा रहा है जो बार-बार बह रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि विभाग जानबूझकर मार्ग को ऐसा बना रहा है जिससे बार-बार यह वैकल्पिक मार्ग बह जाए।

वहीं यह भी देखा जाना चाहिए कि कहीं सिचाईं विभाग सूर्यधार बांध से तेजी से पानी तो नहीं छोड़ रहा है। जिससे तेज बहाव की चपेट में वैकल्पिक मार्ग बार-बार बह रहा है। स्थानीय निवासी सुबोध जायसवाल ने कहा कि तेज बहाव में वैकल्पिक मार्ग बह गया है।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के दिए निर्देश, परिवहन निगम अलर्ट मोड पर कर रहा बसों का प्रबंधन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!