उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीति

डोईवाला में बाजार बंद भानियावाला-जौलीग्रांट में रहे खुले

बंद को लेकर डोईवाला में सामने आई दो तश्वीर

डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चे के आवह्नन पर सोमवार को डोईवाला में बाजार पूरी तरह बंद रहा।

वहीं भानियावाला, जौलीग्रांट, रानीपोखरी, थानों आदि स्थानों पर बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला। और यहां के बाजार पूरी तरह खुले रहे। जिससे साफ है कि डोईवाला में दुकानदारों ने बाजार बंद का पूरी तरह सर्मथन किया। जबकि भानियावाला, जौलीग्रांट, रानीपोखरी, थानों आदि स्थानों पर व्यापारी वर्ग ने बाजार बंद का कोई सर्मथन नहीं किया। डोईवाला विधानसभा के एक हिस्से में ही बाजार बंद का असर देखने को मिला। इससे पहले भी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बाजार बंद करवाए गए तो कई मौकों पर सिर्फ डोईवाला के व्यापारियों ने ही बाजार बंद रखे। भानियावाला, जौलीग्रांट, रानीपोखरी स्थानों पर बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला था।

भानियावाला में बाजार रहे खुले।

जबकि यह पूरा क्षेत्र डोईवाला विधानसभा का हिस्सा है। जिससे साफ है कि डोईवाला में व्यापारी वर्ग का एक हिस्सा ही केंद्र की नीतियों के खिलाफ बाजार बंद रखने में विश्वास रखता है। जबकि दुकानदारों और व्यापारियों का एक बड़ा वर्ग केंद्र की नीतियों को लेकर बाजार खुला रखने में विश्वास रखता है। भानियावाला के दुकानदार आनंद रौथाण ने कहा कि सोमवार को भानियावाला में बाजार पूरी तरह खुला रहा। यहां बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला। जौलीग्रांट के दुकानदार अमरीश डोभाल ने कहा कि जौलीग्रांट में बाजार पूरी तरह खुला रहा। जौलीग्रांट में भी बंद का कोई असर नहीं रहा। रानीपोखरी के सुबोध जायसवाल ने कहा कि उनके यहां भी सभी दुकानें खुली रही।

ये भी पढ़ें:  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने फसल बीमा भुगतान में देरी पर जताई नाराजगी, तत्काल मुआवजा जारी करने के निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!